दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी

दुनिया में कई प्रकार के विभिन्न पक्षी मौजूद है. हर एक की अलग अलग विशेषता है. कोई तेज उडान भरने में माहिर है तो कोई बढ़िया तैराक है. इन सब में एक पक्षी मेरा ध्यान अपनी और खिचता है जीसे कहते है चतुरमृग. चतुरमृग दुनिया में सबसे बड़ा पक्षी है. हालाकि चतुरमृग अपनी उड़ने की क्षमता खो चूका है. लेकिन भगवान ने उसे और एक अनमोल तोहफा दिया है और वो है उसकी दौड़ने की ताकद. चतुरमृग बहुत ही तेजीसे भाग सकता है और उसके पैर बहुत ही मजबूत होते है. ऐसा कहा जाता है की चतुरमृग की एक लाथ घोड़े का पैर भी तोड़ सकती है.

    

खतरा महसूस होने पर चतुरमृग तेजीसे दौड़ता है और हमला कर देता है. चतुरमृग अपने अंडे जमीन पर ही देता है. कई बार एक मादा दुसरे मादा के अन्डो के बीच उसके अंडे रख देती है, लेकिन इस पक्षी एक और विशेषता है की ये पक्षी बहुत सारे अन्डो में से खुद के अंडे आसानी से पहचान सकता है. मादा सूँघकर उसके अंडे अलग करती है और दुसरे मादा के अंडे  लुढ़काकर दूर कर देती है.दौड़ने में माहिर ये पक्षी ज्यादातर अफ़्रीकी देशोमे और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. वाकई ये धरती अनोखे प्राणियों और पक्षियों से भरी पड़ी है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts