आश्चर्यकारक एवं अद्भुत जीव

जरा देखिये तो इसे कैसे आराम से जी रहा है. ये है मेरा सबसे पसंदीदा जीव है. इस अनोखे जीव को कहते है “स्लोथ”. स्लोथ एक सस्तन प्राणी है जो की पेड़ो पर विहार करता है. यह बहुत ही कम बार पेड़ से निचे उतरता है. इस की सबसे बड़ी और अनोखी बात है इसके मुड़े हुए नाख़ून. यह जीव उल्टा लटककर पेड़ पर इधर से उधर जाता है. कई सारे स्लोथ तो पेड़ पर उल्टे लटके हुए अवस्था में ही मरे हुए अनेको दिन पेड़ पर रह जाते है. स्लोथ की एक और अनोखी बात है की इसका रंग हरा भूरा होता है. हालाकि इसका यह हरा रंग उसके त्वचा पे पलने वाली शैवाल के कारन होता है. शैवाल ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे छोटे छोटे प्राणी स्लोथ के शरीर पर पाए जाते है. इसकी और एक अनोखी बात है इसकी हलचल, यह बहुत ही सुस्त प्राणी है और एक पेड़ से दुसरे पे जाने के लिए इसे कई दिन लग सकते है. देखा जाये तो इसकी विशेषता की गिनती करना मुश्किल है, इतना सुस्त होते हुए भी स्लोथ एक बहुत ही अच्छा तैराक है, जी हा ये डूबता नहीं तैर कर जाता है, आश्चर्य है ना! इसीलिए तो ये मेरा पसंदीदा प्राणी है.

      

No comments:

Post a Comment

Popular Posts