जलो रे भाई जलो

जलन एक सामान्य बीमारी है. भारत में जलन लगभग हर इन्सान में देखि जा सकती है. भारत के इतिहास को अगर गौर से देखे तो यह पता चलता है की जलने की सुरुवात बहुत ही पुरानी है. रामायण और महाभारत में भी कई ऐसे पात्र नजर आयेंगे जो एक दुसरे से जलते थे. आधुनिक मानव भी जलने की प्रक्रिया में एक कदम भी पीछे नहीं है. आज कल तो हर कोई एकदूसरे पे जलता है. जहा कही कुछ अच्छा हुआ नहीं की जलना शुरू. दुनिया में अगर जलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक किया जाये तो पहला नंबर मिलता है केजरीवाल साहब को, और अगर जिसपर लोग सबसे ज्यादा जलते है ऐसा महानुभाव ढूंढे तो वो श्रीमान है नमोजी मोदी. खैर जो भी हो मेरे इस बड़े ही रोचक और खुबसूरत लेख को पढ़कर वाचक जल सकते है, क्योंकि अरे भाई ठण्ड जो बढ़ने लगी है, थोड़ी गर्मी भी तो चाहिए!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts