मेरे बचपन में निसर्ग के प्रति मेरा झुकाव बहुत ही ज्यादा था, वैसे वह आज भी है लेकिन आज की परिस्थिति के कारण मैं पर्यावरण को इतना समय नहीं दे पाता। इस सृष्टि में पाई जाने वाले पेड़-पौधे तथा विभिन्न तरह के पशु पक्षी मेरे मित्र हे । बचपन से ही मैं इन पेड़ पौधों में दिलचस्पी रखता हूं, मेरे बचपन में हमारे घर के आस-पास बहुत सारे पंछी आया करते थे । कुछ ने तो हमारे घर के पीछे पेड़ों पर बहुत सारे घोसले बना रखे थे। इन सभी में एक पंछी बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाया जाता था और वह था चिड़िया। आजकल के जमाने में तो चिड़िया देखने को भी नहीं मिलती लेकिन जब मैं छोटा था तब 1991-92 के आसपास बहुत सारी चिड़ियाघर में , घर के आस-पास, इधर-उधर मकानों में दिखाई देती थी। उनकी इतनी भरमार थी कि उनके आवाज से पूरा मोहल्ला जी उठता था। दोपहर को तो मेरी दादी चिड़ियों के लिए खाना तथा पानी का इंतजाम हर रोज करती थी । दोपहर का खाना खाने के बाद मैं और मेरी दादी चिड़ियों को खाना देने में लग जाते थे । सारी चिड़िया उस खाने पर टूट पड़ती थी। कई चिड़िया तो मेरी दादी के बहुत पास आती थी जैसे ही मैं उनको पकड़ने के लिए जाता था वह सब चिडिया एक साथ उड़ जाती थी। वह एक वक्त था और एक आज का वक्त जहां पर चिड़ियों का नामोनिशान ही मिट गया है। पता नहीं क्या हो गया लेकिन लगता है कि आधुनिक समाज में चिड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है । पता नहीं सब चिड़िया कहां चली गई ? मुझे मालूम है कि यह मेरे बचपन की दोस्त इतनी भी कमजोर नहीं कि किसी आधुनिक मानव के सामने हाथ टेक दे। मुझे लगता है यह मेरी दोस्त कहीं पे दूर चली गई है जहां आज भी किसी की दादी उन्हे प्यार देती होगी और मेरे जैसा ही कोई छोटा सा लड़का उन्हें देखकर बढ़ा हो रहा होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
गधा आप सभी को मालूम ही होगा. हमारे ऑफिस में भी गधे भरे पड़े है. गधे हमेशा ही यहाँ वहा घूमते रहते है. वैसे देखा जाये तो गधा एक अत्यंत ही...
-
भारत में इंजीनियरिंग एक काफी आम डिग्री बन चुकी है. हर घर में एक इंजीनियर आपको दिखाई देगा, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब भारत में बहुत सा...
-
भारत में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनेवाला इलाका है जम्मू और कश्मीर का. भारत के आजादीः से पहले यह इलाका एक अत्यंत ही सुन्दर एवं प्राकृतिक ...
-
मेरे पसंदीदा पक्षियों में एक और नाम मेरे दिमाग में दौड़ता रहता है और वो है कौवा. बचपन से ही मेरा संपर्क ज्यादातर कौवो और चिडियोसे चला आ रहा...
-
दुनिया में कई प्रकार के विभिन्न पक्षी मौजूद है. हर एक की अलग अलग विशेषता है. कोई तेज उडान भरने में माहिर है तो कोई बढ़िया तैराक है. इन सब म...
-
क्या आप जानते है की हम लोग कितनी मिति में यानि dimensions में रहते है ? कोई कहेगा २ , कोई कहेगा ३. लेकिन इस बात पर पुराने जमानेसे ही...
-
भारत में प्रदुषण की बात एक बहुत ही आम बात है. भारत में जहा देखो वहा कचरे के ढेर नजर आयेंगे. लोगोमे प्रदुषण के प्रति जिम्मेदारि का अभाव इसक...
-
इन्टरनेट के बिना दुनिया? अरे भाई ये अब हम सोच भी नहीं सकते. पहले के ज़माने में तो फोन देखना भी बड़ा मुश्किल था लेकिन आज का जमाना है की ह...
-
जलन एक सामान्य बीमारी है. भारत में जलन लगभग हर इन्सान में देखि जा सकती है. भारत के इतिहास को अगर गौर से देखे तो यह पता चलता है की जलने की ...
-
मेरे बचपन में निसर्ग के प्रति मेरा झुकाव बहुत ही ज्यादा था, वैसे वह आज भी है लेकिन आज की परिस्थिति के कारण मैं पर्यावरण को इतना समय ...
No comments:
Post a Comment