तरक्की और इन्सान


आज इंसान ने काफी तरक्की की है, लेकिन हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि हमारी वजह से इस प्रकृति को बहुत सारा नुकसान हो रहा है प्रदूषण की समस्या दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है. प्रदूषण 3 तरह के होते हैं, पहला है हवा प्रदूषण दूसरा है जल प्रदूषण और तीसरा हे मिट्टी प्रदूषण.


प्रदूषण चाहे जिस किसी भी तरह क्यों ना हों, वह हमारे इंसानों के लिए बहुत ही खतरनाक है, न केवल हम इंसान बल्कि सभी जीवित प्राणी इस प्रदूषण के कारण मुसीबत में है. अगर हमने अभी से इस प्रदूषण को कम करने की या फिर किसी तरह बंद करने की कोशिश नहीं की तो भविष्य में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अगर आज जैसी स्थिति हमेशा बनी रहती है तो भविष्य में यह धरती रहने योग्य नहीं रह सकती इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदूषण को जड़ से हटा दे.
इसके लिए सबसे पहले हमें बहुत सारे पेड़ लगाने होंगे. कमसे कम प्रदुषण हो इसका ध्यान रखना होगा. मोटर सायकिले और अन्य वाहनों का इस्तेमाल कम करना होगा. चाहे जो भी करना होगा हम करेंगे. हमारे अगले पीढ़ी का भविष्य हमारे हातो में है, उसे बर्बाद मत कीजिये.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts