भारत के मंदिर


भारत एक अद्भुत एवं खंड प्रदेश बहुत पुरानी जमाने में भारत में राजाओं की राजू थिन राजाओं ने भारत में बहुत सारी मंदिरों का निर्माण किया अब भारत जो कि बहुत विशाल है उसमें तरह-तरह की शैली आप प्रस्तावित भी और इसीलिए भारत में अलग-अलग संस्कृतियां पन्ने बढ़ने लगी इसी कारण भारत के विभिन्न जगहों पर तरह-तरह की शैली आरक्षित हुई अगर आप भारत की सैर करें तो आप को प्रत्येक जगह पर अलग-अलग शैली के मंदिर नजर आएंगे.


इन सभी में सबसे पुराने हैं दक्षिण भारत के मंदिर तथा पूर्वोत्तर मंदिर इन मंदिरों की एक विशेषता है यह मंदिर पूरे पत्थर से बने हुए हैं और काफी विशाल है ज्यादातर मंदिर भगवान शिव के तथा विष्णु जी के शिव जी के मंदिर भारत में हर जगह हर शहर में हर गांव में देखे जा सकते इन सभी मंदिरों में सबसे प्रसिद्ध मंदिर हे भगवान केदारनाथ का जो कि हिमालय में स्थित हे हिमालय में ही एक और जगह प्रसिद्ध है और वहां है अमरनाथ मंदिर से सामान आ जाता है कि बाबा अमरनाथ सबसे शक्तिशाली एवं अद्भुत है यह बाबा अमरनाथ जी का पिंड साल में रुचि महीने प्रकट होता है और गर्मियों के बढ़ते ही वह पिंड छोटा होता होता समाप्त हो जाता है भारतवर्ष में बाबा अमरनाथ की यात्रा में कई सारे श्रद्धालु भाग लेते हैं या इलाका बहुत ही दुर्गम और कठिन हे इतना ही नहीं बाबा अमरनाथ की गुफा तक जाने के लिए नेपाल और चीन से जानवर का है इसलिए यह और भी खतरनाक हो जाता है भारत की यह सब प्राचीन मंदिर भारत के संस्कृति का आईना हे.


ये मंदिर बनाने में काफी जादा वक्त और मेहनत लगी है तथा राजाओं के आश्रय से इनको बना नामुनकिन हुआ हे सभी भारतीयों को हमारे इन पांच इन अंधेरों पर गर्व होना चाहिए तथा इनकी देखभाल और दोस्ती अच्छे से होनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts