क्या कभी आपको आपके निर्णय लेने के बाद
पछतावा हुआ है? जवाब अगर हा है तो आप तो मेरे ही
बिरादरी के हो! में तो हैरान हो गया हु मेरी इस आदत से. पता नहीं क्यों लेकिन बहुत
बार निर्णय लेने के बाद गलती होने का अहसास होता है. मुझे लगता है की इन सभी
मुश्किलों के पीछे है बिना सोचे समझे निर्णय लेना. बहुत बार हमसे गड़बड़ी में निर्णय
लिया जाता है. हम ये सोचे बिना ही निर्णय लेते है की इस निर्णय के कारन भविष्य में
क्या मुसीबते आ सकती है. शायद आपमे से सभी को यह अनुभव कभी ना कभी जरुर आया होगा. मेरे
हिसाब से हमें निर्णय लेनेसे पहले थोडा समय लेकर सोच विचार करके फिर निर्णय लेना
चाहिए जिससे हमारे लिए निर्णय सही साबित हो सके.
No comments:
Post a Comment