मोबाईल और बच्चे


एक जमाना था जब इन्टरनेट ही नहीं बल्कि मोबाइल फोने तक दिखाई देना बड़ा मुश्किल होता था, और एक है आज का दिन जब छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक के हाथो में मोबाइल फोने दिखाई देता है. मोबाइल तथा इन्टरनेट के सबसे आसन शिकार होते है स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी. आज सबकी विद्यार्थियों के पास लेटेस्ट मोबाइल फोन होते है जिसमे वे दिन रात कुछ करते रहते है. पता नहीं क्या करते है लेकिन कुछ अजीब प्रकार के काम करते होंगे, छोड़ो हमें उससे क्या! लेकिन हैरानी तो तब होती है जब कॉलेज में दाखिल होते वक्त बच्चे डिमांड करते है फ्री wifi की. आज हर एक इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्री wifi मुहय्या किया जाता है और बच्चे चालू कक्षा में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर के अजीबोगरीब वीडियो देखते रहते है और उनके आगे गुरूजी पाठ पढ़ा रह ते है. ये सब कलियुग का ही तो असर है और कुछ नहीं. उन बेचारे विद्यार्थियों का उसमे कोई दोष नहीं.जब तक कलियुग रहेगा, ये सब ऐसा ही रहेगा. हम सिर्फ देखने के अलावा और कर ही क्या सकते है?

No comments:

Post a Comment

Popular Posts