इन्टरनेट और बच्चे


इन्टरनेट के बिना दुनिया? अरे भाई ये अब हम सोच भी नहीं सकते. पहले के ज़माने में तो फोन देखना भी बड़ा मुश्किल था लेकिन आज का जमाना है की हर किसी के हाथ में बड़ा बड़ा लेटेस्ट मोबाइल फोन होता है और उसमे होता है इन्टरनेट. भाई वाह मजा आ गया इस इन्टरनेट के कारन. सभी लोग एक दूसरे से जुड़ गए और जानकारी का पिटारा सभी के लिए खुल गया. लेकिन इन्टरनेट एक दुधारी तलवार के समान है, ठीक से इस्तेमाल किया तो बहुत अच्छा है और नहीं किया तो उतना ही बुरा. इन्टरनेट सबसे ज्यादा खतरनाक है बच्चो के लिए. बच्चे नादान होते है और आज कल के सारे स्कूल के बच्चे इन्टरनेट पे पोर्न मूवीज देखते है, जो उन्हें इन्टरनेट पे आसानीसे मिल जाती है. इसे रोकना होगा वरना आगे बहुत मुश्किलें आएँगी

इन्टरनेट का उपयोग अछे कामो के लिए होना जरुरी है. हर एक माता पिता का कर्तव्य है की जो चीजे बच्चो को उस उम्र में नहीं जाननी चाहिए वह चीजो से उन्हें दूर रखे. 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts