इस साल भारत में काफी अच्छी बारिश हुई है. किसान
बहोत खुश है. मेरे गाव के आसपास का इलाका तो पूरा हराभरा हुआ है. मेरे घर के
आजूबाजू हरियाली ही हरियाली खिली है. सभी इतना बढ़िया चल रहा है लेकिन एक बात मुझे
परेशान किये जा रही है और वो है कम्बखत मछर. पानी की उपलब्धता और हरे भरे पेड़ो के
कारन आसपास बहुत सारे मछर घूम रहे है और मेरा खून चूस रहे है. भारत के कई इलाको
में डेंगू और चिकन गुनिया जैसी बीमारिया फ़ैल रही है. हाय मेरी किस्मत ही ख़राब है.
दो मिनट एक जगह बैठा नहीं की आ जाते है मेरे खून के दुश्मन तंग करने. आप भी इनसे
बचे रहिये वरना मुसीबत आ सकती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
गधा आप सभी को मालूम ही होगा. हमारे ऑफिस में भी गधे भरे पड़े है. गधे हमेशा ही यहाँ वहा घूमते रहते है. वैसे देखा जाये तो गधा एक अत्यंत ही...
-
भारत में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनेवाला इलाका है जम्मू और कश्मीर का. भारत के आजादीः से पहले यह इलाका एक अत्यंत ही सुन्दर एवं प्राकृतिक ...
-
जरा देखिये तो इसे कैसे आराम से जी रहा है. ये है मेरा सबसे पसंदीदा जीव है. इस अनोखे जीव को कहते है “स्लोथ”. स्लोथ एक सस्तन प्राणी है जो की ...
-
विज्ञान हमें आधुनिकता की ओर ले जाता है तथा इसी विज्ञान के जोर पर हम इंसानो ने काफी तरक्की की है । इसी विज्ञान के भरोसे हमने इस ब्रम्हांड ...
-
भारत एक अद्भुत एवं खंड प्रदेश बहुत पुरानी जमाने में भारत में राजाओं की राजू थिन राजाओं ने भारत में बहुत सारी मंदिरों का निर्माण किया अब भ...
No comments:
Post a Comment