इस साल भारत में काफी अच्छी बारिश हुई है. किसान
बहोत खुश है. मेरे गाव के आसपास का इलाका तो पूरा हराभरा हुआ है. मेरे घर के
आजूबाजू हरियाली ही हरियाली खिली है. सभी इतना बढ़िया चल रहा है लेकिन एक बात मुझे
परेशान किये जा रही है और वो है कम्बखत मछर. पानी की उपलब्धता और हरे भरे पेड़ो के
कारन आसपास बहुत सारे मछर घूम रहे है और मेरा खून चूस रहे है. भारत के कई इलाको
में डेंगू और चिकन गुनिया जैसी बीमारिया फ़ैल रही है. हाय मेरी किस्मत ही ख़राब है.
दो मिनट एक जगह बैठा नहीं की आ जाते है मेरे खून के दुश्मन तंग करने. आप भी इनसे
बचे रहिये वरना मुसीबत आ सकती है.
No comments:
Post a Comment