मन दर्पण चर्चामंच के बारेमें जानकारी
मन दर्पण चर्चामंच
नमस्कार दोस्तों मैं हूं शशील कल्कि। बहोत दिनो से मन के विचार व्यक्त करना चाहता था, तो दोस्तोंसे ब्लॉगर के बारेमें पता चला। उमीद है की आप सभी को मेरा ये ब्लॉग पसंद आएगा, और आप सभी इस चर्चा मंच पर मेरा साथ देंगे। हमेशा मेरी यही कोशिश रहेगी की आपको हर समय कुछ अच्छा और उपयुक्त ज्ञान इस ब्लॉग पर उपलब्ध कर सकु। हम सभी को हमारे विचार व्यक्त करना अच्छा लगता है, ये सारे विचार और भी उपयुक्त हो सकते है जब अलग अलग विचार के लोग किसी मुद्दे पे चर्चा करे, उसपे बातें करे। इस चर्चा मंच का मेरा उद्देश्य यही है की अलग अलग विचारधारा के लोग यहाँ चर्चा करे और समाज उथान हो सके।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
गधा आप सभी को मालूम ही होगा. हमारे ऑफिस में भी गधे भरे पड़े है. गधे हमेशा ही यहाँ वहा घूमते रहते है. वैसे देखा जाये तो गधा एक अत्यंत ही...
-
विज्ञान हमें आधुनिकता की ओर ले जाता है तथा इसी विज्ञान के जोर पर हम इंसानो ने काफी तरक्की की है । इसी विज्ञान के भरोसे हमने इस ब्रम्हांड ...